
बीकानेर/ डर्टी नर्स ने जांच रिपोर्ट की कॉपी फाडक़र मुंह पर मारी, सहम गए पीबीएम सुप्रीमो






– डर्टी नर्स के बोल बचन से पीबीएम की हुई साख खराब
खुलासा न्यूज, बीकानेर। संभाग के सबसे बड़ी अस्पताल पीबीएम की डर्टी नर्स का एक ओर नया किस्सा सामने आया है। पता चला है कि पिछले दिनों इस नर्स से जुड़े प्रकरण की जांच के लिये गठित कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट पीबीएम सुप्रीमों के समक्ष पेश कर दी। रिपोर्ट में प्रकरण के आशिक मिजाजी आरोपी समेत डर्टी नर्स को दोषी करार देते हुए दोनों को एपीओं करने की सिफारिश की गई। इसका फैसला सुनाने के लिये दोनों को तलब किया गया। आशिक मिजाजी ने कमेटी का फैसला मान लिया लेकिन नर्स ने अपने तैवर दिखाते हुए कमेटी वालों के सामने जांच रिपोर्ट की कॉपी फाडक़र उनके मुंह पर दे मारी। मोहत्तरमा का यह रवैया देखकर पीबीएम सुप्रीमों समेत कमेटी वाले भी सहम गये । इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मौके पर नर्स के तैवर और पीबीएम वालों की हालत देखने लायक थी।
पीबीएम शर्मसार
पीबीएम की एक डर्टी नर्स से जुड़े किस्से का वीडियों सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। बेचारी नर्स ने पीबीएम की नारी शक्ति का मनोबल बढ़ाने के लिये अपनी परफोर्मेस दिखाई थी,लेकिन अपने बोल बचन पर काबू नहीं पाई ।


