
बीकानेर/ शिक्षा निदेशक स्वामी ने कहा- सख्त कार्यवाही होगी, पैरेंट्स का सहयोग भी जरूरी






पैरेंट्स का भी सहयोग जरूरी
खुलासा न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने बताया कि शिक्षा विभाग ने SOP जारी कर दी है। इसकी अवहेलना करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कोरोना से बचने के लिए स्कूल टीचर्स व पेरेंट्स दोनों को सहयोग करना चाहिए।
राज्य में 9वीं से 12वीं तक के स्कूल
- सरकारी स्कूल: 14914
- कुल स्टूडेंट्स- 26 लाख
- निजी स्कूल: 16180
- कुल स्टूडेंट्स- 25 लाख


