
बीकानेर- पैर फिसल जाने से डिग्गी में डूबा, हुआ मौत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। पैर फिसल जाने से व्यक्ति डिग्गी में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना श्रीडूंगरगढ़ के रोही बाड़ेला की है।
मिली जानकारी के अनुसार कृषि कार्य करते समय पैर फिसल जाने से पानी की डिग्गी में डूब जाने से भ्भागुराम पुत्र करणाराम जाट निवासी बैरासर की मौत हो गई। इसको लेकर मुनीरााम पुत्र करणाराम जाट की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृृतक का पोस्टमार्टम करवाया। मामले की जांच हैडकांस्टेबल आवड़दानन को सौंपी गई है।


