Gold Silver

बीकानेर / तड़प-तड़प कर दम तोड़ा, दो साल पहले माँ की भी हो चुकी है मौत, खुलासा ने की CO सदर से बातचीत

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बाइक सवार युवक की मांझे से गर्दन कटने से मौत हो गई। मृतक शिक्षा विभाग में कार्यरत था। डेढ़ महीने पहले ही पिता की मौत पर उसकी अनुकंपा में नौकरी लगी थी। पुलिस को आशंका है कि चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी है। मामला बीकानेर में रविवार दोपहर काे हुआ।
खुलासा न्यूज़ से बातचीत में CO सदर पवन भदौरिया ने बताया कि राकेश की गर्दन में मांझा लिपटा मिला है। ये मांझा चाइनीज हो सकता है। फिर भी इसकी जांच की जा रही है। चाइनीज मांझा बहुत खतरनाक है, इसलिए लोगों को इससे दूर रहना चाहिए।
मृतक नगर निगम के पीछे रावतों का मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय राकेश मारु है। घटना सदर थाने से कुछ दूर हुई है। टेलीफोन एक्सचेंज के सामने युवक मिला था। राकेश बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था, तभी सामने आए पतंग के मांझे से उसकी गर्दन कट गई। इससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

Join Whatsapp 26