[t4b-ticker]

बीकानेर- ढाणी में लगी आग, घरेलू सामान जलकर राख

नोखा। बुधवार को नोखागांव की एक रहवासी ढाणी में आग लगने से सबकुछ स्वाह हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गांव के पप्पूराम की ढाणी में अचानक आग लग गई। जिससे घरेलू सामान पूरा जलकर राख हो गया। जिसमे 4 झोंपडी, अनाज, आवश्यक वस्तुएं, रसोई का सामान, आभूषण, कुछ नगदी जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर नोखा नगरपालिका की दमकल पहुंची व आग पर काबू पाया।

Join Whatsapp