
बीकानेर- ढाबे को बनाया ठेका, एसडीएम चौधरी के निर्देश पर पुलिस ने की कार्यवाही





श्रीडूंगरगढ़ । सरकार ने मालवाहक गाड़ियों के लिए हाईवे पर ढाबे खुले रखने की छूट ताे दी है लेकिन इस छूट का गलत फायदा उठाते हुए अाबादी के अास पास वाले ढाबाें के संचालकाें ने अपने अपने ढाबाें पर अवैध रूप से शराब बेचनी शुरू कर दी है। एेसा ही देखने काे मिला साेमवार काे दिल्ली-बीकानेर स्टेट हाईवे पर गांव ठुकरियासर के पास एक ढाबे पर। हुअा कुछ यूं कि श्रीडूंगरगढ़ एसडीएम दिव्या चाैधरी साेमवार काे श्रीडूंगरगढ़ से गांव माेमासर में ग्रामीणाे से काेराेना गाइडलाईन की पालना की समझाईश करने गई थी अाैर रास्ते में गांव ठुकरियासर के पास स्टेट हाईवे पर बने एक ढाबे पर शराब बेचने की सूचना एसडीएम काे मिली। इस पर एसडीएम चाैधरी एवं तहसीलदार महावीर बाकाेलिया ने सूचना काे वैरीफाई कर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस काे तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इस पर श्रीडूृंगरगढ़ थाने से एएसअाई बीरबलराम ढाका की अगुवाई में पुलिस बल ढाबे पर पहुंचा एवं वहां पर अवैध रूप से बेची जा रही शराब के 92 पव्वे एवं 12 बाेतल बीयर जब्त की। पुलिस ने ढाबा संचालक गांव ठुकरियासर के निवासी मालाराम पुत्र रूपाराम ब्रह्मम्ण काे गिरफ्तार भी कर लिया है अाैर अाराेपी के खिलाफ अाबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 Join Whatsapp
	Join Whatsapp



