बीकानेर : देवर ने भाभी को घसीटा फिर पीटा, क्रॉस मुकदमा दर्ज, नयाशहर थाने की घटना

बीकानेर : देवर ने भाभी को घसीटा फिर पीटा, क्रॉस मुकदमा दर्ज, नयाशहर थाने की घटना

– नयाशहर थाने में परस्पर मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाने में मारपीट, गाली-गलौच व नकदी ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर परस्पर मामले दर्ज किये है। मामले की जांच सउनि बीरबलराम को सौंपी गई है।

जानकारी के अनुसार प्रथम पक्ष की संतोष पंवार ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मनीष, ससुर, दाउलाल पंवार, सास मघा देवी, देवरानी संगीता ने एकराय होकर मेरे कमरे में प्रवेश कर थापु मुक्कों से मारपीट की । साथ ही गाली-गलौच व नकदी चुराकर ले गए।

वहीं दूसरे पक्ष के दाऊलाल ने दर्ज कराये मामले में बताया कि संतोष व उसका बेटा राजवीर व दस अन्य जनो ने एकराय होकर मेरे घर में प्रवेश कर मेरे साथ थाप- मुक्कों से मारपीट की। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपीगण दरवाजा तोड़ दिया और नकदी चुराकर ले गए।
बताया जा रहा है कि पारीवारिक आपसी विवाद काफी समय से चल रहा है। बहू व सास ने परस्पर मामले दर्ज कराये है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |