
बीकानेर/ घर पर अकेली देख हुई नियत खराब, चिल्लाई तो भाग गया आरोपी, केस दर्ज







खुलासा न्यूज़ लुणकनसर । (संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा) आज लुणकनसर थाने में महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि वह घर पर अकेली थी , इसी दौरान महावीर आया और उसने छेड़छाड़ की । आरोपी ने उसके साथ बलात्कार करने का प्रयास किया । उसके द्वारा शोर शराबा मचाने पर घर वाले आ गए तो आरोपी मौका पाकर भाग गया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

