बीकानेर- नोटिस के बावजूद भी ठेकेदार दे रहा है कानून को खुली चुनौती, फिर से धरना शुरू

बीकानेर- नोटिस के बावजूद भी ठेकेदार दे रहा है कानून को खुली चुनौती, फिर से धरना शुरू

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला आबकारी अधिकारी ने करीब एक सप्ताह पहले एक शराब ठेकेदार को करणी नगर पवनपुरी में ठेका नहीं खोलने का नोटिस जारी किया था। नोटिस में साफतौर पर लिखा था कि जन विरोध के चलते क्षेत्र में दुकान नहीं खोली जा सकती इसलिए नई लोकेशन के लिए कार्यालय को अविलंब अवगत कराएं। इसके बावजूद ठेका मालिक ने उसी इलाके में शराब का ठेका खोल कर न केवल कानून व्यवस्था को खुली चुनौती दी है बल्कि जन भावनाओं के साथ भी खिलवा? करने का प्रयास किया है । इससे पहले मामला बिगड़े जिला आबकारी अधिकारी को समय रहते उचित कदम उठाना होगा। यहां यह भी बता दें कि जिला आबकारी अधिकारी ने ठेकेदार को &1 मार्च 2022 तक के लिए पूर्णतया अस्थायी मंजूरी दी थी, लेकिन 2 अप्रैल 2021 को नोटिस जारी कर दुकान नहीं खोलने के निर्देश दिए थे। ताजा जानकारी के अनुसार क्षेत्रवासियों ने शराब ठेके के खिलाफ फिर से धरना लगा दिया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |