
बीकानेर- महामारी के बावजूद केन्द्र और राज्य के मंत्रियों में जुबानी जंग






खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोरोना महामारी के बावजूद केन्द्र और राज्य के मंत्रियों में जुबानी जंग छिड़ी हुई है। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला ने निशाना साधा है। कल्ला ने कहा कि मेघवाल ऑक्सीजन उपलब्ध कराए। मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि पीएम की वीसी में कलेक्टर ने ऑक्सीजन पर्याप्त बताई, शायद कल्लाजी अपडेटेड नहीं थे। इधर भंवरसिंह भाटी कोलायत दौरे पर है। शान है। संकट की घड़ी में अधिकारी बेपरवाह बने हुए है।


