
बीकानेर / 45 लाख देने के बावजूद भी नौ पुलिस अधिकारियों को जाना पड़ेगा बीकानेर रेंज से बाहर , अन्य अधिकारी ले रहे चटकारे






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चार वर्षों से अधिक बीकानेर रेंज में जमे हुए नौ पुलिस अधिकारियों ने बीकानेर रेंज से बाहर तबादला नहीं करने के लिए एक उच्चाधिकारी को 45 लाख रूपये डोनेशन दिया था । लेकिन अब उस उच्चाधिकारी का ही हो गया तबादला । इस बात की चर्चा पूरी रेंज में आज दिन भर होती रही । बीकानेर में नौ पुलिस अधिकारियों द्वारा दिये गये पांच – पांच लाख रूपये को लेकर भी आरोप प्रत्यारोप का दौर चलता रहा कि पैसा लिस्ट आने के बाद देना था लेकिन पैसा पहले दे दिया गया और उच्चाधिकारी का ही तबादला हो गया । अब सभी थानाधिकारी अपना पैसा वापिस मांग रहे हैं । इसके साथ – साथ रेंज से बाहर तबादला होने का भी डर सता रहा है । यही चर्चा आज पूरी रेंज में पुलिस महकमे में हो रही थी । अन्य पुलिस अधिकारी इस बात को लेकर चटकारे ले रहे थे ।


