बीकानेर/ रद्द होगा डेपुटेशन, दो चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध नोटिस, एक के खिलाफ होगी कार्यवाही - Khulasa Online बीकानेर/ रद्द होगा डेपुटेशन, दो चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध नोटिस, एक के खिलाफ होगी कार्यवाही - Khulasa Online

बीकानेर/ रद्द होगा डेपुटेशन, दो चिकित्सा अधिकारियों के विरुद्ध नोटिस, एक के खिलाफ होगी कार्यवाही

बीकानेर । जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शनिवार को पीबीएम अस्पताल के एमसीएच विंग तथा नापासर एवं गुसाईसर के स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर ने एमसीएच विंग में भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों से उपचार के संबंध में जानकारी ली। पीबीएम अस्पताल में निर्माणाधीन तथा कार्यरत ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट्स के बारे में जाना और कहा कि सभी प्लांट्स शीघ्र ही चालू किए जाएं। साथ ही ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर की स्थिति की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मध्य नजर सभी व्यवस्थाएं मुस्तैद रहें। पीकू और नीकू वार्ड की स्थिति के बारे में जाना। जिला कलेक्टर ने डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों की स्थिति, भर्ती मरीजों, बेड एवं दवाइयों की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) अरुण प्रकाश शर्मा, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. मुकेश आर्य, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी एल मीणा, डॉ सुरेंद्र वर्मा डॉ. संजय कोचर आदि मौजूद रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों के चिकित्सा केंद्रों की व्यवस्थाओं पर जताई नाराजगी
जिला कलेक्टर ने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा गुसाईसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा यहां की व्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। उन्होंने दोनों केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति को गंभीरता से लिया तथा डोर टू डोर सर्वे करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वेक्सीनेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने नापासर में कोविड एवं जनरल वार्ड का अवलोकन तथा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि सभी कंसंट्रेटर चालू रहें, जिससे आवश्यकता पड़ने की स्थिति में इनका तुरंत उपयोग किया जा सके।
रद्द होगा डेपुटेशन, ढिलाई बरतने वालों के विरुद्ध नोटिस
जिला कलेक्टर ने नापासर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित दो चिकित्सकों के डेपुटेशन अविलंब निरस्त करते हुए उनकी सेवाएं नापासर सीएचसी को देने के लिए निर्देशित किया। वहीं कोविड वैक्सीनेशन की धीमी गति सहित अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं होने के कारण दोनों केंद्रों के प्रभारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने तथा निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय में उपस्थित नहीं पाई जाने के कारण जीएनएम पूनम के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26