
बीकानेर डिपो की रोडवेज बस व ट्रेक्टर में भिड़ंत, आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई





बीकानेर. बीकानेर डिपो की रोडवेज बस व ट्रेक्टर में जोरदार भिडं़त हो गई। श्रीगंगानगर-पदमपुर मार्ग ततारसर के पास हादसा हुआ। बस में सवार आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई। बस में सवार लोग रोडवेज के कर्मचारी भी बताए जा रहे है। यह रोडवेज बस ओवरटेक के चक्कर में हादसा हो गया। यह बस ट्रांसफार्मर के टकराने से भी बच गई नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
