
बीकानेर में मौसम अपडेट्स : कश्मीर-हिमाचल पर निर्भर, इस बार पड़ेगी कड़ाके वाली सर्दी





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में सर्दी का रुख आमतौर पर कश्मीर और हिमाचल पर निर्भर करता है। इन क्षेत्रों में अगर बर्फ गिरती है, बारिश होती है या सर्द हवाएं चलती है तो इसका असर अगले कुछ घंटों बाद बीकानेर संभाग में भी नजर आता है। बीकानेर के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में प्रदेश की सर्वाधिक सर्दी रहती है। इस बार भी संभाग में ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कड़ाके वाली सर्दी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा। 12 नवम्बर के बाद सर्दी बढऩा शुरू करेगी लेकिन असल असर तो दिसम्बर में ही नजर आएगा।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



