Gold Silver

बीकानेर से खबर- तीन लाख की मांग, न देने पर दी कॅरियर चौपट करने की धमकी

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गाली गलोच कर मारपीट करने और परिवादी के घर में पत्थर फेंक कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी मूलसिंह पुत्र जगमालसिंह निवासी सुरधना पडिहारन ने देशनोक थाने में बुधसिंह,छैलूसिंह,खींयाराम,किशनाराम पर मुकदमा दर्ज करवाया हैं। परिवादी ने बताया कि आरोपियों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही हैं। जिसके चलते एससी एसटी के झूठे मुकदमें में फंसाकर कैरियर बर्बाद करने व पूर्व में किया गया मुकदमा उठाने के लिए तीन लाख की मांग करने का आरोप लगाते हुए बताया कि आरोपियों ने मिलकर पहले एससी एसटी का झूठा मुकदमा करवाया। अब उसके घर आकर धमकाया। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने घर आकर परिवादी की पत्नी को गंदी गंदी गालियां दी । पता चला है कि आरोपियों ने तीन लाख न देने पर एक और मुकदमा नागपुर रहने वाले सदस्य पर करके उसका कैरियर चौपट करने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323,341,384,457,506,506 व 120बी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Join Whatsapp 26