
बीकानेर/ शराब के ठेके को बंद कराने की मांग तेज, भाजपा पार्षदों ने किया प्रदर्शन





खुलासा न्यूज, बीकानेर। कोटगेट मुख्य बाजार रेलवे फाटक के समीप आबकारी विभाग द्वारा शराब का ठेका प्रस्तावित किया गया है। जिसके चलते काफी दिनों से मोहल्ले वासियों का विरोध लगातार जारी है एवं मोहल्ले वासियों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी है । इसी को लेकर आज भाजपा युवा नेता पार्षद प्रत्याशी 66 नंबर श्याम मोदी के नेतृत्व में पार्षद फारुख चौहान, पार्षद पुनीत शर्मा, पार्षद जामन लाल गजरा, पार्षद अनूप गहलोत, पार्षद मुजाहिदीन, पार्षद कैलाश गोल वाणी, भाजपा युवा नेता भवानी शंकर मोदी , समाजसेवी मुकेश मोदी , जूनागढ़ मंडल अध्यक्ष अजय खत्री,सहित अनेक पदाधिकारी आज शराब का ठेका निरस्त करने की मांग को लेकर कोटगेट रेलवे फाटक पर प्रदर्शन आबकारी विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया एवं शराब के ठेके को हटाने की मांग की इस मौके पर समस्त मोहल्ले वासी एवं महिला सहित सैकड़ों की तादाद में प्रदर्शन में लोग शामिल रहे जिसमें राजेश खत्री, बाबू भाई, मोहम्मद सदीक, आशीष ओसवाल, अशोक कुमार मोदी, नारायण मोदी, पवन मोदी, ब्रज कुमार मोदी, आदि शामिल हुए के ई एम रोड युवा व्यापार समिति के अध्यक्ष भाजपा युवा नेता श्याम मोदी ने बताया अभी तो धरना शांतिपूर्वक चल रहा है । यदि इसके उपरांत आपकारी विभाग ठेके को यहां से नहीं हटाएंगे तो विरोध प्रदर्शन और तेजी से किया जाएगा इस मौके पर पार्षद जामन लाल गजरा, मुजाहिदीन, अनूप गहलोत, पुनीत शर्मा, कैलाश गोलवानी, ने बताया पास में चूड़ी बाजार है वह दिलबर महिलाओं का आवागमन रहता है जिस से लेकर इस ठेकों को हटाने की मांग की जा रही है श्याम मोदी ने बताया पास में मस्जिद और मंदिर है जो कि 200 मीटर के दायरे के अंदर है इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।


