ग्रामीणों ने बीकानेर-दिल्ली हाईवे किया जाम, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

ग्रामीणों ने बीकानेर-दिल्ली हाईवे किया जाम, गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग

चूरू। जिले के तारानगर क्षेत्र के गांव तोगावास में गोचर भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीणों ने दिल्ली-बीकानेर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। हाईवे जाम की सूचना मिलने पर भालेरी पुलिस मौके पर पहुंची। जिस पर तहसीलदार और ग्रामीणों के बीच देर तक वार्ता हुई, जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम को खोल दिया। जाम खोलने के बाद ग्रामीणों ने गांव तोगावास के बस स्टैंड पर धरना दे दिया। गांव के प्रेम मेघवाल ने बताया कि गांव में गोचर भूमि पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। जिस पर सरपंच ने पट्टे भी जारी कर दिए हैं। इसको लेकर गांव के लोगों ने जिला कलेक्टर, संभागीय आयुक्त और तहसीलदार को कई बार ज्ञापन दिया। मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके चलते आखिर में गांव के लोगों ने गांव की गोचर भूमि पर हुए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर जाम लगाकर धरना दिया है। फिलहाल तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की बात को लेकर सकारात्मक रूख दिखाया है। अगर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो बाद में उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर प्रेमसिंह मेघवाल, श्रवण सिंह, गोविंद सिंह, विक्रम व जयपाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |