
बीकानेर/ एंबुलेंस उपलब्ध कराने में देरी, युवक की मौत, बाज़ार बंद करवाने के बाद ब्लॉक सीएमएचओ को किया एपीओ





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खाजूवाला के दंतौर क्षेत्र में भारत माला सड़क मार्ग पर पिकअप व मोटरसाइकिल की टक्कर से एक युवक घायल हो गया था, जिसमें राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां युवक को इलाज नहीं मिलने व एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजनों ने आनन-फानन में प्राइवेट गाड़ी से बीकानेर ले गए। जहां युवक की मौत हो गई।
इस मामले में चिकित्सा विभाग को कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। सीएमएचओ डॉ. बी.एल. मीणा ने बताया कि डॉ. अब्दुल राशिद को एपीओ करके सीएमएचओ ऑफिस बुला लिया गया है। उनकी जगह अब दूसरे डॉक्टर को भेजने की तैयारी की जा रही है।
मृतक के परिजनों ने बाद में अस्पताल पर हंगामा किया। बाजार बंद करवा दिया। ब्लॉक सीएमएचओ के साथ हाथापाई की गई। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया।
सड़क हादसे में 6 केएचएम निवासी युवक विकास बिश्नोई घायल हो गया था। उसे दंतौर के पीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे आगे रैफर करना था। इस दौरान एंबुलेंस उपलब्ध होने के बाद भी विकास के लिए नहीं भेजी गई। औपचारिकताओं के चलते विलंब किया गया। इस बीच घायल विकास की मौत हो गई। ये हादसा दंतौर के पास 6 पीआरएम के पास हुआ था। घायल अगर समय पर अस्पताल पहुंच जाता तो उसकी जान बच सकती थी।
आक्रोशित लोग बाद में ब्लॉक सीएमएचओ अब्दुल रशीद के पास भी पहुंचे। जहां उनके साथ धक्कामुक्की की गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सीओ खाजूवाला अंजुम कायल, थानाधिकारी हरपाल मौके पर पहुंच गए। बाद में एसडीएम श्योराम व तहसीलदार गिरधारी सिंह भी मौके पर पहुंचे। परिजनों को समझाने का प्रयास किया गया।


