
बीकानेर / दीपावली फेस्टिवल को लेकर बाजार में रौनक छाई, इस बार महँगी हुई पूजन सामग्री





खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दीपावली फेस्टिवल को लेकर बाजार में रौनक छाई हुई है। स्टील के बर्तनों से लेकर सोना चांदी के आभूषणों की दुकान पर ग्राहकों की भारी भीड़ नजर आई ।
कोरोना काल के दो साल बाद इस फेस्टिवल पूरी तरह से खुले बीकानेर के बाजार में इस बार महालक्ष्मी पूजन को लेकर भी कई तरह की सामग्री और पूजा के सामान बाजार में बिकने को आए हैं। लक्ष्मी पूजन के लिए 10 रुपए से लेकर 500 रुपए तक की पूजन सामग्री बिक रही है।
इसमें महालक्ष्मी पूजन के लिए काजू, किशमिश, अंजीर, पिस्ता, तांबे के पात्र, लोटा, श्रीयंत्र सहित कई चीजें शामिल है। हालांकि इस बार पिछले साल के मुकाबले 15 से 30% तक भाव बढ़ गए हैं। कच्चे माल की कीमतों में बढ़ोतरी होने के चलते इसका असर पूजन सामग्री के पैकेट पर भी पड़ा है। ₹75 में मिलने वाला पूजन सामग्री का पैकेट अब 100 से 110 रुपए में मिल रहा है। पूजन सामग्री बेचने वाले व्यापारियों का कहना है कि महालक्ष्मी पूजन में लगभग 60 तरह की वस्तुएं शामिल होती है। इसमें 7 तरह के धान, गंगाजल, कपूर, रोली मोली, चंदन, अबीर गुलाल, हल्दी की गांठ, चांदी का सिक्का, लाल कपड़ा, शहद, कमल गट्टा भी शामिल है। इस बार बाजार में गोल्ड प्लेटेड लक्ष्मीजी भी आएं हैं।


