
दिवाली पर खूब सजा बीकानेर , धनतेरस के बाद भी सर्राफा बाजार में भीड़ कायम, बाइक्स और कारों के शो रूम में जमकर हो रही खरीदारी






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दीपावली पर बीकानेर एक बार फिर सज-धजकर तैयार है। शहर के हृदय स्थल कोटगेट को जहां रंगबिरंगी रोशनी से सजाया गया है, वहीं सभी चौराहों पर लाइटिंग ने हर किसी को आकर्षित किया है। इस बार शहर के मुख्य बाजारों में पिछले सालों की तुलना में ज्यादा भीड़ और खरीदारी नजर आ रही है। धनतेरस के बाद भी जहां सर्राफा बाजार में भीड़ कायम है, वहीं इलेक्ट्रानिक्स, बाइक्स और कारों के शो रूम में भी जमकर खरीदारी हो रही है।बीकानेर के कोटगेट के अलावा जस्सूसर गेट, नत्थूसर गेट, ईदगाह बारी, गोगागेट सहित सभी प्रमुख स्थानों पर भी जमकर सजावट की गई है। हर साल की तरह इन गेट्स पर परंपरागत लाइट्स लगाई गई है। जस्सूसर गेट और नत्थूसर गेट पर पत्थर लगाए गए हैं। ऐसे में इन पर हुई लाइट्स भी आकर्षित करती है।


