बीकानेर/ अचानक नीचे गिरने से युवक की मौत , जांच शुरू

बीकानेर/ अचानक नीचे गिरने से युवक की मौत , जांच शुरू

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । ज़िले में श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक बिजली पोल पर काम कर रहा था, अचानक नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। मृतक झारखंड का रहने वाला भागीरथ मेहतो है जो अपने भाई के साथ काम करने आया था।

दरअसल, लिखादेसर गांव में एक बिजली टॉवर पर काम कर रहे कार्मिक की मौत नीचे गिर गया। पुलिस के अनुसार जुगल मेहतो पुत्र कलपु मेहतो (52) जाति मेहतो निवासी बसरीया पीएस विष्णुगढ़ जिला हजारीबाग झारखण्ड ने मर्ग दर्ज कराई है। झारखण्ड से मेरा सगा भाई भागीरथ मेहतो पुत्र कलपु उम्र 42 साल जाति मेहतो निवासी बसरीया थाना विष्णुगढ जिला हजारीबाग व मैं गांव लिखमादेसर मे केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड बिजली टावर का काम कर रहे थे। रविवार दोपहर टावर नम्बर-45ए/3 पर 10 मीटर ऊंचाई पर काम कर रहे थे। अचानक उसे चक्कर आया और वो नीचे गिर गया। जिसे टीम सदस्य श्रीडूंगरगढ के सरकारी अस्पताल लेकर आए डाक्टर ने निरीक्षण के पश्चात मृत घोषित कर दिया। मेरे भाई की मृत्यु टावर से अचानक गिरने से हुई है। केईसी इन्टरनेशनल कम्पनी के साईड सुपरवाईजर प्रत्येक दिन सेफ्टी के बारे मे बताते हैं। मेरे भाई ने सेफ्टी बेल्ट लगाई हुई थी लेकिन हुक बदलने के समय चक्कर आने से गिर गया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |