बीकानेर: सरकारी नर्स व उसके पति पर जानलेवा हमला, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

बीकानेर: सरकारी नर्स व उसके पति पर जानलेवा हमला, पढ़ें पूरा घटनाक्रम

– कालू थाना क्षेत्र का घटनाक्रम
– हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। कालू थाना क्षेत्र में सरकारी नर्स व उसके पति पर जानलेवा हमला हुआ है। यहां हमलावरों ने लाठी व सरियों से बेरहमी से मारपीट की। यह घटना रविवार देर रात्रि की बताई जा रही है। इस मामले को लेकर पुलिस ने 4 नामजद व 5-6 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है, शीघ्र ही गिरफ्ता किया जाएगा। मामले की जांच सउनि मानसिंह को सौंपी गई है।

कालू पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि को शेखसर स्थित मुल्जिम रघुवीर, हिम्मत पुत्र रघुवीर, रघुवीर की पत्नी, लाला पुत्र मालाराम व 5 -6 अन्य एकराय होकर एएनएम सुमन व उसके पति विशाल के सरकारी आवास पहुंचे और अंधाधुंध तरीके से पति-पत्नी के साथ लाठी व सरियों से मारपीट की। पति-पत्नी द्वारा शोर-शराबा मचाने के बाद भी मुल्जिमों ने बेरहमी से मारपीट की। उक्त मामले में कालू पुलिस ने आरोपित रघुवीर, हिम्मत पुत्र रघुवीर, रघुवीर की पत्नी, लाला पुत्र मालाराम व 5 -6 अन्य के खिलाफ धारा 332, 333, 308, 458, 353, 354, 147, 148, 149 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26