Gold Silver

बुरी खबर / बीकानेर : संदिग्ध हालत में व्यवसायी की मौत, हादसे के बाद बाजार बंद

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। जिले से बुरी खबर सामने आई है । श्रीडूंगरगढ़ थाना इलाके में घर में बने पानी की कुंड में डूबने से वृद्व की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि आडसर बास निवासी 60 वर्षीय रामावतार राठी पुत्र जयचंद राठी की आज सुबह पानी की कुंड में डूबने से मौत हो गयी है । परिजनों ने बताया कि वे कुंड से पानी निकाल रहें थे। पैर फिसलने से कुंड में जा गिरे और परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । बता दें कि राठी माहेश्वरी सेवा सदन आडसर बास के कार्यकारिणी सदस्य रहें वे प्रमुख व्यवसायी थे। इस हादसे के बाद आडसर बाजार बंद हो गया और व्यापारी उनके परिजनों को सांत्वना देने उनके निवास पहुंचे। को सांत्वना दी रहें है ।

 

Join Whatsapp 26