
बीकानेर / युवक की मौत, घर में मचा कोहराम






खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में फिर एक किसान पुत्र के प्राण स्प्रे की भेंट चढ़ गए है और युवक की मौत से उसके घर में कोहराम मच गया है। गांव लखासर निवासी करणीसिंह पुत्र कालूसिंह राजपूत 7 अक्टूबर को अपने खेत में स्प्रे का छिड़काव कर रहा था। स्प्रे चढ़ने से युवक बेहोश हो गया और परिजनों ने उसे पीबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान युवक की सोमवार को मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम करवा पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया तथा मृतक के भाई भैरूसिंह राजपूत ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।


