
बीकानेर : 22 वर्षीय युवक की मौत, कारण नहीं आए सामने




– बीछवाल थाना क्षेत्र की घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में 22 वषर््ीय युवक की मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। बीछवाल थाने के एसआई सुमन से मिली जानकारी के अनुसार शोभासर में पानी के कुण्ड में गिरने से 22 वर्षीय जितेन्द्र निवासी पुरानी गिन्नाणी की मौत हो गई। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि किन कारणों के चलते जितेन्द्र पानी के कुण्ड में गिरा ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।




