Gold Silver

बीकानेर / करंट से मौत, उठ गया सात बच्चों के सिर से पिता का साया

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। लूणकरणसर तहसील के कालू थाना क्षेत्र अंतर्गत कपूरीसर में 11 हजार केवी की क्षतिग्रस्त हाई टेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई । पता चला है की चपेट में आने से 40 वर्षीय लालदास पुत्र आसदास स्वामी की अकाल मृत्यु हो गई। लालदास की अकाल मृत्यु से 7 बच्चों से सिर से पिता का साया उठ गया है। लालदास के 6 पुत्रियां व एक पुत्र हैं। इनमें से केवल दो पुत्रियां शादीशुदा हैं।
विभागीय लापरवाही की वजह से एक बेकसूर की जान चली गई है।

Join Whatsapp 26