Gold Silver

बीकानेर/ लोहे के सरियों से किया जानलेवा हमला, 6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में दासोड़ी निवासी डूंगरदान चारण ने प्रेमसिंह, विनोद कुमार,दिनेश,मूलसिंह,पदमसिंह,बबलूसिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना 15 अगस्त की दोपहर 12 बजे परिवादी के घर भादला की है। प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया कि आरोपी एकराय होकर उसके घर में घुसे और जानलेवा हमला किया। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थी व उसके साथ रहने वाले लोगों पर लोहे के सरियों से हमला कर दिया। जिसमें उसके शरीर पर कई जगह चोटें आयी है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट करते हुए उसके साढ़े चार लाख रूपए ले गए और कैंपर गाड़ी को भी तोड़ दिया। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धारा 307 सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26