बीकानेर : शादी के रिसेप्शन में दो भाइयों पर जानलेवा हमला

बीकानेर : शादी के रिसेप्शन में दो भाइयों पर जानलेवा हमला

– जेएनवीसी पुलिस थाने का मामला
खुलासा न्यूज़़, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में स्थित शादी के रिसेप्शन में कुछ लोगों ने दो भाइयों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपितों ने दो भाइयों को अपमानित भी किया। यह घटना 5 जुलाई की रात्रि 9 बजे की है। इस संबंध में जेएनवीसी थाने में 3 नामजद व 7-8 के अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। इस मामले की जांच सीओ एससीएसटी सैल पवनकुमार भदौरिया कर रहे है।
भागीरथ पुत्र विजयकुमार मेघवाल ने दर्ज कराये मामले में बताया कि मैं और मेरा भाई मुमताज के भाणजे की शादी के रिसेप्शन में गये थे। इस दौरान विरेन्द्र पुत्र मोहनसिंह, कर्णपाल सिंह, डूंगरसिंह पुत्र नारायणसिंह व सात आठ अन्य जनों ने हमारे साथ मारपीट की व अपमानित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

Join Whatsapp 26