बीकानेर : रूट बदलाव को लेकर किया जानलेवा हमला, ‘बस आगे लेकर आया तो मार देंगे’

बीकानेर : रूट बदलाव को लेकर किया जानलेवा हमला, ‘बस आगे लेकर आया तो मार देंगे’

रूट बदलाव को लेकर परिचालक के साथ मारपीट,मामला दर्ज
खुलासा न्यूज,बीकानेर। राजस्थान लोक परिवहन सेवा के मालिक व उनके पुत्रों द्वारा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस के रूट को लेकर निगम के परिचालक के साथ मारपीट की गई। इसको लेकर निगम के परिचालक ने सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। परिवाद में रामकिशन शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को उसकी ड्यूटी बीकानेर-गंगानगर वाया छत्तरगढ़ मार्ग पर थी। मैं निर्धारित समय पर बस आर जे 32 पीए 2193 को लेकर रवाना हुआ। जब शर्मा बस लेकर गंगानगर चौराहा पहुंचा तो वहां लोक परिवहन सेवा आरजे 07 पीए 8614 के मालिक बरकत अली व उनके पुत्रों सलीम व इरफान ने निगक की बस के आगे अपनी बस लगाकर मुझे जान से मारने की नियत से हमला बोल दिया और मेरे साथ मारपीट कर मेरे कपड़े फाड दिये। गनीमत रही कि बस में बैठे यात्रियों और वहां मौजूद लोगों ने छुडवाया। और चेतावनी दी कि अगर बस आगे लेकर आया तो जिन्दा नहीं छोडेंगे। हाथ पैर तोड़ देंगे। इस संदर्भ में 332,353,506,34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |