
बीकानेर/ शराब ठेके के पास किया जानलेवा हमला, बिखेर दिया सामान और छीन लिए पैसे






खुलासा न्यूज, बीकानेर। शराब ठेके पास जानलेवा हमला करने और गाड़े का सामान बिखेर देने का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर गंगाशहर थाने में सुनील कुमार गहलोत ने मधु देवी,रघुवीर सिंह ,मधु देवी का बेटा,गोपीराम माली, व 2-3 अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। यह घटना नोखा रोड़ शराब के ठेके पर 27 नवम्बर को शाम सात बजे के आसपास की बताई जा रही है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह है पूरा मामला
प्रार्थी ने बताया वह ठेके पास ठेला लगाता है। इसी के चलते 27 नवम्बर की शाम को आरोपी आए और गाली गलौच करने लगे। आरोपियों ने इस दौरान लाठियों और बर्छियों से हमलाा कर दिया और ठेले का सामान बिखेर दिया। प्रार्थी ने आरोप लगातेे हुए बताया कि इस दौरान आरोपी उससे 1360 रूपए छीनकर ले गए।


