
बीकानेर / जानलेवा हमले का आरोपी गिरफ्तार, एक बालक निरुध






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नयाशहर थाना पुलिस ने जानलेवा हमले की वारदात में शामिल दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है।
पुलिस ने इस मामले में चौखूंटी में नायकान मोहल्ला निवासी 23 वर्षीय आईदान नायक पुत्र राजूराम को मंगलवार को गिरफतार किया है। साथ ही एक नाबालिग को निरुध किया है।
आरोपियों ने शनिवार 15 अक्टूबर की रात को मुक्ताप्रसाद नगर निवासी 21 वर्षीय विराट शर्मा पुत्र मुनीराम तथा उसके दोस्तों पर जानलेवा हमला करने वालों में अपने को शामिल होना स्वीकार किया है।
परिवादी विराट शर्मा ने रविवार 16 अक्टूबर को पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि वह शनिवार 15 अक्टूबर की रात को दोस्त नरेश बिश्नोई, लक्की गहलोत एक दोस्त के घर से अपने घर की ओर जा रहे थे।
रास्ते में आधीरात को डेढ़ बजे सीताराम कस्वां, अनिल बिश्नोई, महेन्द्र / बिश्नोई, मनरूप बिश्नोई, पवन सियाग, सिकन्दर खान, सोनू भिश्ती, रिजवान खान तथा 5-7 अन्य दो तीन कैम्पर गाड़ियों में आए और हमारा रास्ता रोका।


