
बीकानेर / बहू को पीटा, खून से हुई लथपथ, अस्पताल में कराया भर्ती , पर्चा बयान पर दर्ज हुआ मुक़दमा






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । महाजन थाना इलाक़े में बहू और उसके परिवारजनों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुए महाजन थाने में जैतपुर निवासी किरण ने अपने पति हड़मानराम,देवर पवन, सास परमेश्वरी, ससुर हरचंद, ननद मैना, ननद सुशीला के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना जैतपुर में 2 दिसम्बर की शाम को चार बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसकी शादी के बाद से ही उसे परेशान करते थे। इस सम्बंध में कई मर्तबा बातचीत करने के बाद भी ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला। प्रार्थिया ने बताया कि 2 दिसम्बर को आरोपियों ने उसे तंग परेशान किया और मारपीट की। जब प्रार्थिया ने इस सम्बंध में अपने पीहर वालों को बात बतायी तो पीहर पक्ष वाले उसके ससुराल पहुंचे। इस दौरान आरोपियों ने प्रार्थिया के पीहर वालों के साथ भी अभद्रता करते हुए मारपीट की। प्रार्थिया को इस दौरान शरीर में कई जगह चोटें आयी। अब प्रार्थिया अपने पीहर मुक्तसर में अस्पताल में भर्ती है और इलाज करवा रही है। प्रार्थिया के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


