[t4b-ticker]

बीकानेर : बहू ने अपने ही पति के भाई पर दर्ज कराया मुकदमा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अपने हिस्से की जमीन नही मिलने से खफा घर की बहु ने अपने ही पति के भाई पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया हैं। इस सम्बंध में प्रार्थिया कुलविन्द्र कौर पत्नी हरभजनसिंह निवासी रावला ने न्यायालय के आदेश पर सुखदेवसिंह,कुलविन्द्र कौर व परमजीत सिंह के खिलाफ खाजुवाला थाने में मामला दर्ज कर करवाया हैं। प्रार्थिया ने बताया कि उसके ससुर गुरमुखसिंह की कृषि भुमि हैं। जिसमें से एक बट्टा छ हिस्सा आरोपियेां ने हड़प ली और षडयंत्र पूर्वक हमारी जमीन के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर हड़पी ली। जिस पर कई मर्तबा कहने के बाद भी आरोपियों ने जमीन नही दे रहे हैँ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सुरेशसिंह को सौंपी हैं।

Join Whatsapp