Gold Silver

बीकानेर : खतरनाक अपराधी कालिया 5 दिन पुलिस रिमांड पर

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। डीएसटी और गंगाशहर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर अवैध हथियारों केे जखीरे के साथ कल गिरफ्तार किए गए ओंकार कालिया को आज पुलिस ने न्यायालय में पेश किया गया। जहां न्यायालय के आदेश पर कालिया को 5 दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया हैं। इस सम्बंध में जाच अधिकारी बीछवाल थानाधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि कल गिरफ्तार किए गए औंकार कालिया को कोर्ट में पेश किया गया था जहां से 5 दिन का रिमाण्ड दिया गया हैं। आने वाले 5 दिनों में कालिया से कई खुलासे हो सकते हैँ। उल्लेखनीय है कि कल एसपी के निर्देर्शो पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उदयरामसर बाईपास के पास बस में सवार ओकार कालिया को गिरफ्तार किया था। जिसकी तलाशी पर 8 पिस्टल व 16 मैग्जीन मिले थें। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पुछताछ की तो पता चला कि यह हथियार अपने साथियों से खरीद कर पंजाब में आपराधिक गैंग को सप्लाई किये जाने बताया। पुलिस ने ओंकार कालिया द्वारा बताए गए साथियों को नामजद कर लिया गया हैं। जिनकी आने वाले दिनों में गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस इस सम्बंध में अपराधिक रिकार्ड के बारे में जानकारी जुटा रही हैं।”

Join Whatsapp 26