
बीकानेर/ बारिश नहीं होने से फसलों को नुकसान, बिजली नहीं मिलने पर इंजीनियर्स के साथ की मारपीट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। मंगलवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में एक इंजीनियर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। ग्रामीण बिजली कटौती को लेकर परेशान थे। अब इस मामले में पुलिस कार्रवाई हो रही है। श्रीडूंगरगढ़ के पुंदलसर गांव में ग्रामीण बिजली कटौती को लेकर परेशान थे। किसान फीडर को जबर्दस्ती चालू करना चाहते थे लेकिन इंजीनियर इसके लिए मना करते रहे। विरोध करने पर जोधपुर डिस्कॉम के राजेश रोशन के साथ मारपीट की गई। गांव के किसानों का कहना है कि इस वक्त अगर बिजली नहीं मिली तो खेत में खड़ी फसल नष्ट हो जायेगी। बिजली नहीं होने से खेत में हरी फसल अब पीली पडऩे लगी है। इंजीनियर से बार बार आग्रह करने के बाद भी फीडर शुरू नहीं किया जा रहा था। वहीं इंजीनियर का कहना है कि पीछे से बिजली नहीं है। ऐसे में फीडर शुरू नहीं हो सकता। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंजीनियर ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। आरोप है कि जिस समय ग्रामीण हल्ला कर रहे थे, तब भी मौके पर पुलिसकर्मी खड़े थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों को रोका ही नहीं गया। ऐसे में कुछ युवक हमलावर हो गए। इस घटना के बाद से बीकानेर के इंजीनियर्स में आक्रोश है।


