बीकानेर : पोती को भगा ले जाने से दादा की मौत, शव लेकर बैठे ग्रामीणों ने दी मतदान के बहिष्कार की चेतावनी

बीकानेर : पोती को भगा ले जाने से दादा की मौत, शव लेकर बैठे ग्रामीणों ने दी मतदान के बहिष्कार की चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। पोती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के सदमे से दादा की मौत हो गई। यह प्रकरण अब जबरदस्त गरमाया हुआ है। दरअसल यह मामला संभाग के चुरू जिले के रतनगढ़ का है, जहां पिछले चार दिनों से शव लेकर बैठे ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे है। अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जिससे परिजनों व ग्रामीणों में रोष है और नाबालिग लड़की के दादा के शव के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनकी मांग है कि आरोपी को तुरंत प्रभाव से गिरफ्तार किया जावे। इस बात को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत चुनाव में मतदान बहिष्कार करने की भी चेतावनी दी हैं। उल्लेखनीय है कि 18 नवम्बर को 17 वर्षीय नाबालिग लड़की रात को अपने घर से गायब हो गयी थी। जिसके बाद परिजनों ने रतनगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए मैणासर निवासी अदरीश पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाया था। अब तक इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से ग्रामीण व परिजनों में आक्रोश है और नाबालिग पीडि़ता के दादा का अंतिम संस्कार भी नही किया जा रहा हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |