
बीकानेर- बरसिंहसर प्लांट में युवक का कटा पैर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में स्थित बरसिंहसर स्थित नेयवेली लिग्नाईट पॉवर प्लांट में काम कर रहे मजदूर का पैर कटने का मामला सामने आया है। घटना पर पीडि़त के पिता स्वरूपाराम ढ़ोली ने देशनोक थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। बताया जा रहा है कि परिवादी पक्ष की प्लांट से मुआवजे की मांग की जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 12 जुलाई को वह प्लांट में मशीन चला रहा था, इसी दौरान उसके पैर का पंजा मशीन में चला गया। जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसका ऑपरेशन हुआ।


