
बीकानेर/ कर्फ्यू में शराब पीकर दौड़ाई बाइक, युवक गिरफ्तार



खुलासा न्यूज, श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ में आज वीकेंड कर्फ्यू के दौरान पुलिस ने कस्बे में घूम कर बेवजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि हेड कांस्टेबल भगवानाराम, कांस्टेबल मुकेश व कमलेश, रामनिवास, राकेश की टीम ने गश्त के बिग्गाबास में शराब पीकर मोटरसाइकिल चलाते मोहम्मद शाहिद को गिरफ्तार किया व उसकी बाइक भी जब्त की। इसके अतिरिक्त बेवजह बाहर घूमते पाए गए 10 वाहनों के चालान काटे व कर्फ्यू के दौरान सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने के लिए भी 10 चालान काटे। बता देवें गांव मोमासर में भी सुबह एकबारगी कई दुकानदारों ने दुकानें खोल ली परन्तु चौकी इंचार्ज रामनिवास ने समझाईश की व सभी दुकानें बंद करवाई। शेष पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू शांतिपूर्ण रहने की सूचनाएं ही प्राप्त हुई।

