
बीकानेर / क्रॉस फायरिंग, दो को गोली लगी, कराया भर्ती






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नापासर थाना क्षेत्र के एक ढाबे में एक दूसरे पर गोली चलाने की वारदात सामने आई है। घटना बीती रात की बताई जा रही है। मोईन खान व रानीसर बास निवासी मूलचंद उर्फ मूलाराम सहारण के पैर में गोली लगी। बताया जा रहा है कि बीती रात एक ही गुट के आठ लड़के गणगौर ढ़ाबे गए थे। दारू के नशे में मोईन व मूलाराम के बीच विवाद हुआ बताते हैं। प्राथमिक जानकारी के अनुसार मोईन ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया। इस पर मूलाराम ने मोईन के पैर पर गोली चला दी। मोईन ने पिस्तौल छीनकर वापिस मूलाराम के पैर पर गोली चला दी। बताया जा रहा है कि इसके बाद मोइन छिप गया। वहीं मूलाराम अपने साथियों के साथ अल्टो व कैंटर गाड़ी में फरार हो गया।


