बीकानेर/ अपराधियों के हौंसले बुलंद, फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम

बीकानेर/ अपराधियों के हौंसले बुलंद, फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाम

खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के बेनीसर गांव के पास में एक दूध की पिकअप का पीछा करते हुए गाड़ी को रोककर दो गाडिय़ां लगाकर लूट की वारदात करने की घटना सामने आई है। पीडि़त ओमप्रकाश पुत्र मुन्नी नाथ सिद्ध निवासी दुसारना ने श्री डूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है जिसमें आरोप लगाया कि वह 30 जुलाई को रात्रि के समय बेनीसर की तरफ से श्रीडूंगरगढ़ की तरफ अपने एक साथी के साथ पीकअप लेकर आ रहा था उसी समय रास्ते में दो बोलेरो गाडिय़ों द्वारा एक गाड़ी आगे एक पिछे लगाकर करीबन 10 लोगों ने उसको रोककर उसके साथ मारपीट की और 120000 नगद व दो मोबाइल छीनकर ले गए और पीडि़त को अधमरा हालत में छोड़ गए थे। गाडी में मौजूद साथी ने परिजनों को जानकारी दी उसके बाद पीडि़त को श्री डूंगरगढ़ लाया गया था और बाद में बीकानेर रैफर कर दिया गया था।श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |