मारपीट के वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस,नोखा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, लेनदेन को लेकर था विवाद

मारपीट के वायरल वीडियो के बाद हरकत में आई पुलिस,नोखा पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, लेनदेन को लेकर था विवाद

बीकानेर। नोखा पुलिस ने युवक से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के साथ युवक का आपसी लेनदेन और पैसों का विवाद था। आरोपी रुपए लौटाना नहीं चाहते थे। रुपए वापस मांगने पर युवक को किडनैप कर खेत में ले गए और मारपीट करने बाद पांचू गांव में पटक गए।
थानाधिकारी आलोकसिंह ने बताया कि 29 अगस्त 2023 को नाथूसर निवासी हंसराज जाट ने नोखा थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 26 अगस्त 2023 को वो अहमदाबाद से नोखा रात 9.30 बजे को उतरा था, वो खाना खाने के लिए महादेव होटल, नागौर रोड, नोखा गया। होटल में पांचू निवासी दिनेश जाट का फोन आया। उसने कहा होटल से बाहर आ तेरे से बात करनी है। बाहर आया तब दिनेश के साथ चार-पांच लडक़े थे।
उन्होंने कहा कि गुडग़ांव वाला मुकदमा में राजीनामा कर लो व उसके पिता से रुपए मांगता है वो मांगना बंद कर दें। इस उनसे कहा कि रुपए तो मेरी मजदूरी के है। इतने में मारपीट शुरू कर दी। बैग छीन लिया, बैग में बीस हजार रुपए, फोन, चार्जर, कपड़े आदि थे।
चिल्लाते हुए बदमाशों से छुड़ाकर भागा तो पीछा कर वापस पकड़ लिया और ऑल्टो गाड़ी में डालकर पांचू गांव ले गए। पांचू से तेलियासर नाडी के पश्चिम में एक खेत में बने कच्चे मकान में मारपीट की। इसके बाद वापस पांचू गांव में पटककर चले गए और धमकी दी कि मामला दर्ज कराया तो जान से मार देंगे।
थानाधिकारी ने बताया कि 26 अगस्त को मामले की मारपीट की घटना का वायरल वीडियो की पड़ताल कर पीडि़त संपर्क किया। रिपोर्ट लेकर मामला दर्ज करने और जांच के बाद नोखा के उगमपुरा निवासी निर्मल सोनी, रोडा निवासी निरंजनसिंह, आंवलीसर नागौर निवासी चम्पालाल जांगिड़, नोखा के उगमपुरा निवासी रवि यादव को दस्तयाब किया है। आरोपियों से पुछताछ की जा रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |