Gold Silver

बीकानेर: 50 लाख की चोरी, कोचिंग पढ़ाने वाली युवती सरगना

बीकानेर। पुलिस ने बज्जू के भलूरी में पूर्व सरपंच के घर में 50 लाख रुपए की चोरी करने वालों को नामजद कर लिया है। वारदात को अंजाम में चार लोग शामिल थे जिनकी सरगना एक युवती है। पुलिस जल्दी ही इस वारदात का खुलासा करेगी। भलूरी के पूर्व सरपंच धनाराम आचार्य के घर 30 जुलाई की रात को बड़ी चोरी हो गई थी। चोर 35 लाख रुपए नकद, 20 तोला सोना, तीन किलो चांदी और गाड़ी की चाबी लेकर फरार हो गए थे। बज्जू थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने वारदात में शामिल चोरों का पता लगा लिया है। चार लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया जिनकी सरगना कोटड़ी गांव की युवती थी। वर्तमान में वह बीकानेर में रहकर कोचिंग कर रही है। उसके साथ तीन अन्य युवक थे जो श्रीगंगानगर के हैं। युवती पूर्व सरपंच धनाराम के घर उसके फलोदी में रहने वाले भांजे किशन की पत्नी बनकर पहुंची थी और रात को वहीं रही। सुबह घर के लोग उठे तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और संदूक के ताले टूट मिले। उसमें रखे करीब 50 लाख के नकदी-जेवरात गायब थे।

Join Whatsapp 26