
बीकानेर: सामूहिक दुष्कर्म करने वालों से जब्त की कार, दोनों आरोपी रिमांड पर




बीकानेर: सामूहिक दुष्कर्म करने वालों से जब्त की कार, दोनों आरोपी रिमांड पर
बीकानेर। नापासर पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा को स्कूल के पास से उठाकर चलती कार में दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपी रिमांड पर हैं जिन्हें शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभियुक्तों से कार जब्त कर ली गई है। 6 जनवरी को नापासर के एक गांव में 12वीं की छात्रा को स्कूल से पास से जबरन ले जाकर चलती कार में दुष्कर्म किया गया। पुलिस थाने में हंसराज सारस्वा और वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों की तलाश की गई।
वकील को गुजरात के गांधीनगर और हंसराज को बीकानेर से गिरफ्तार कर दो दिन के रिमांड पर लिया गया। मामले की जांच कर रहे सीओ गंगाशहर हिमांशु शर्मा ने बताया कि दोनों अभियुक्तों से वारदात के दौरान इस्तेमाल की गई कार बरामद की है। कार अभियुक्त वकील के रिश्तेदार की है जिसे वह अपने पास ही रखता था। दोनों अभियुक्तों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।



