[t4b-ticker]

बीकानेर: नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर: नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर महिला से दुष्कर्म, मामला दर्ज
बीकानेर। शहर में मारपीट, ब्लैकमेलिंग, अपहरण और दुष्कर्म जैसे गंभीर आरोपों से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला थाने में दर्ज हुआ है। एक महिला ने निजी कंपनी के मैनेजर पर लंबे समय तक मानसिक, शारीरिक शोषण और धमकाने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने बताया कि वैवाहिक जीवन में घरेलू कलह के कारण वह मायके में रह रही थी। फरवरी 2023 में उसने एक निजी कंपनी में नौकरी शुरू की, जहां उसकी पहचान मैनेजर से हुई। रिपोर्ट के अनुसार, 10 मई 2023 को आरोपी मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर पीड़िता को खाना बनाने के बहाने अपने साथ ले गया। आरोप है कि आरोपी उसे जयपुर रोड स्थित एक होटल ले गया और कोल्डड्रिंक पिलाई। पेय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाया गया था, जिससे वह बेहोश हो गई।

विरोध करने पर आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी और इसके बाद 21-22 मई और 15 जून 2023 को भी धमकाकर दुष्कर्म किया। 30 जून 2025 को आरोपी ने कचहरी परिसर में बुलाकर विवाह का दबाव बनाया और 500 रुपये के स्टांप पेपर सहित कई दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान करवाए। पीड़िता ने सबसे गंभीर आरोप यह लगाया कि 10 अक्टूबर 2025 को आरोपी ने उसका अपहरण कर लिया और उसे एक मकान में बंद कर कई दिनों तक दुष्कर्म किया। गत 11 नवंबर की रात मौका पाकर वह खिड़की से निकलकर घर पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई। इसके बाद पीड़िता संबंधित थाने पहुंची और पूरे घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

Join Whatsapp