
बीकानेर: फोटो खींचकर ब्लैकमेल, शादी का दबाव डालकर मांगे पैसे





बीकानेर: फोटो खींचकर ब्लैकमेल, शादी का दबाव डालकर मांगे पैसे
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने और उसे ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने फोटो खींचकर डराया और शादी का दबाव डालते हुए पैसे की मांग की। नागौर जिले के रहने वाले शख्स ने शिकायत दर्ज कराई है कि आरोपी ने उनकी बेटी के साथ 4 मई 2024 से 8 अक्टूबर 2025 के बीच अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद युवती की फोटो खींच कर उसे डराया और शादी करने का दबाव बनाया। जब युवती ने विरोध किया, तो आरोपी ने पैसे मांगें और जान से मारने की धमकी भी दी। गंगाशहर पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल जांच शुरू कर दी है।




