बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवकों को दबोचा

बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवकों को दबोचा

बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवकों को दबोचा

बीकानेर। खाजूवाला में पिछले दिनों नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं लड़की के अपहरण करने में पूछताछ के दौरान लड़ाई झगड़ा करने के मामले में भी एक युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों मामले अलग-अलग हैं। खाजूवाला थानाधिकारी ने बताया कि पिछले दिनों एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का मामला थाने में दर्ज कराया गया था। इसी मामले में पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी राहुल पूनिया को गिरफ्तार कर लिया।

राहुल पर नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पुलिस ने खाजूवाला के वार्ड नंबर 17 में दबिश देकर आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया है। उससे समस्त घटनाक्रम के बारे में पूछताछ की जा रही है। वहीं एक अन्य मामले में खाजूवाला पुलिस ने रोहित नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। रोहित को पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी। थानाधिकारी का कहना है कि इस दौरान वो लड़ाई झगड़ा करने लगा। इसलिए उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रोहित के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |