Gold Silver

बीकानेर: दोहिते ने की नाना के घर चोरी, 12 घंटे में ही पकड़ा गया

बीकानेर: दोहिते ने की नाना के घर चोरी, 12 घंटे में ही पकड़ा गया

बीकानेर। मुक्ताप्रसाद नगर में दो दिन पहले दोहिते ने ही अपने नाना के घर चोरी की। उसने घर से करीब आठ लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर चुरा लिए। पुलिस ने डॉग नौवी की मदद से 12 घंटे में ही चोरी का खुलासा कर दिया और दोहिते को गिरफ्तार कर लिया। मुक्तप्रसाद नगर एसएचओ सुरेश कस्वां ने बताया कि एक जनवरी को सर्वोदय बस्ती निवासी लोकेश लेघा के घर पर चोरी हुई थी। परिवार के सभी लोग कहीं गए हुए थे। रात को नौ बजे वह वापस आए, तब घर के कमरों व अलमारियों ताले टूटे हुए थे। चोर के पदचिन्ह मिलने पर डॉग स्क्वायड को बुलाया गया। डॉग स्क्वायड के संतकुमार नौवीं को लेकर मौके पर पहुंचे। नौवी ने पदचिन्हों को सूंघ कर करीब चार घंटे के भीतर ही आरोपी को खोज निकाला। पुलिस ने बंगलानगर निवासी मुकेश (20) पुत्र राजाराम जाट को हिरासत में लिया। आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात करना कबूल कर लिया। आरोपी परिवादी का रिश्ते में दोहिता है। आरोपी की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया गया है। टीम में एसएचओ के अलावा एएसआई फुसाराम, सिपाही संजय, मनोज व अमित शामिल थे।

Join Whatsapp 26