बीकानेर: शहर में इस जगह बाइक पर लगा बैग ले गए चोर, जिसमें थे लाखों के जेवर

बीकानेर: शहर में इस जगह बाइक पर लगा बैग ले गए चोर, जिसमें थे लाखों के जेवर

बीकानेर: शहर में इस जगह बाइक पर लगा बैग ले गए चोर, जिसमें थे लाखों के जेवर

बीकानेर में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। बीकानेर शहर के साथ गांवों में चोर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और लाखों रुपए का सामान उठाकर ले जा रहे हैं। बीकानेर के मुक्ता प्रसाद नगर थाना एरिया से एक बैग उठाकर ले गए, जिसमें लाखों के जेवरात थे। वहीं श्रीडूंगरगढ़ के एक सूने घर में चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर पार कर लिए। बीकानेर शहर में बंगला नगर निवासी इदरीश ने पुलिस को बताया कि 11 अक्टूबर की रात कोई अज्ञात व्यक्ति उनके मोटर साइकिल से बैग निकालकर ले गया। इस बैग में सोने चांदी के आइटम थे। लाखों रुपए का सामान चोर लेकर चले गए। मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। श्रीडूंगरगढ़ में गुमानजी की चक्की के पास रहने वाले राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह व्यापार के सिलसिले में बाहर रहता है और 9 अक्टूबर को रात साढ़े दस बजे घर पहुंचा तो देखा कि घर के बाहर का ताला हुआ है। अंदर गए तो देखा घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। 21 सितबंर से 9 अक्टूबर के बीच उनके घर में प्रथम तल का मुख्य दरवाजा आरी-फंदर से काटकर चोर घर में घुसे और 15 हजार रुपए नगदी तथा 1500 ग्राम चांदी ले गए। चांदी पर नारायणदास मनोहरदास मुम्बई का हॉल मार्क भी लगा हुआ है। वो भी चोर ले गए।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |