
रोहित गोदारा गैंग के दानाराम और अमरजीत इस एप के जरिये हथियारों की खरीद-फरोख्त को देते थे अंजाम






रोहित गोदारा गैंग के दानाराम और अमरजीत इस एप के जरिये हथियारों की खरीद-फरोख्त को देते थे अंजाम
बीकानेर। गैंगस्टर रोहित गोदारा के साथी दानाराम सियाग और अमरजीत बिश्नोई ने सिग्नल एप के जरिये बदमाशों से संपर्क बीकानेर में हथियार मंगवाए थे। बीछवाल थाना पुलिस ने हथियार लेकर आए चार अभियुक्तों को पकड़ लिया था। इसी मामले में दानाराम को गिरफ्तार कर सात दिन के रिमांड पर लिया है। रोहित गैंग लोग ज्यादातर सिग्नल एप के जरिये ही एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं। इसी एप के जरिये हथियारों की खरीद-फरोख्त को अंजाम देते हैं। दानाराम ने झुंझुनूं निवासी अजयसिंह चारण व बृजमोहन शेखावत व कमल मेहला से सिग्नल एप से संपर्क कर बीकानेर में हथियार मंगवाए और इसके लिए कानासर निवासी गजेन्द्रसिंह, वीरेन्द्रसिंह, भंवरसिंह और तिलोकचंद को जरिया बनाया था। ये चारों बीकानेर में आने पर तीन अप्रैल को बीछवाल पुलिस के हत्थे चढ़ गए थे। पुलिस को इन चारों से माउजर वाली दो पिस्टल, सात मैग्जीन और 50 कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस ने इसी मामले में गुरुवार को दानाराम को गिरफ्तार किया है। अमरजीत की तलाश की जा रही है। बीछवाल थाने में दर्ज इस मामले की जांच नयाशहर एसएचओ मोनिका बिश्नोई के पास है। शुक्रवार को उसने दानाराम को कोर्ट में पेश कर आठ दिन का रिमांड मांगा। कोर्ट ने 29 सितंबर तक सात दिन का रिमांड स्वीकार किया है। इस दौरान पुलिस दानाराम से रोहित गोदारा, अमरजीत और गैंग के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ करेगी। अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के इस मामले में पुलिस अजयसिंह चारण, कमल कुमार मेहला, बृजमोहन शेखावत, अजय कुमार कंडारा और फारुख को गिरफ्तार कर चुकी है।


