बीकानेर- पुलिस ने बरामद की लूटी गई क्रेटा गाड़ी

बीकानेर- पुलिस ने बरामद की लूटी गई क्रेटा गाड़ी

– पुलिस थाना सेरूणा की कार्यवाही
खुलासा न्यूज, बीकानेर। एनएच 11 बीकानेर-जयपुर रोड पर बरखा फैक्टरी के पास पिस्टल दिखाकर गाड़ी लूट प्रकरण में सेरूणा पुलिस ने क्रेटा गाड़ी को बरामद कर ली है। ट्रेस आउट करने में उपनिरीक्षक श्यामसुन्दर, साईबर सैल के कांस्टेबल दीपक यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
ज्ञात रहे कि पूर्व में वारदात का खुलासा करत हुवे सैरूणा पुलिस द्धारा 3 आरोपी अशोक नाथ पुत्र गोरखनाथ निवासी कतरीयासर, सांवरनाथ पुत्र बिरबलनाथ निवासी कतरीयासर, विधि से संघर्षरत बालक को बार्पदा निरूद्ध किया गया था। शिनाख्त परेड के बाद 3 मुल्जिमों को केन्द्रीय कारागार से प्राप्त कर अभ्यिुक्तों द्धारा प्रकरण मे लूटी हुवी क्रेटा गाड़ी को बुध राम निवासी छितर बेरा ,भोजासर जोघपुर को 50 हजार में बेच दि थी। पुलिस द्धारा क्रेटा गाड़ी बुध राम निवासी छितर बेरा ,भोजासर के धर से बरामद की गईं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |